सीहोर। इछावर शहर में कृषि विकास मंत्री कमल पटेल किसान सम्मेलन में सम्मिलित हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर पटवारी से लगाकर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है, तो पत्ता काट दूंगा.' वहीं मंत्री ने किसान सम्मेलन में आए आवेदनों पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.
कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी. किसानों को कृषि कानून के फायदे बताए. इसे किसान की आजादी का रास्ता बताया. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष, वामपंथी और कम्युनिस्ट सरकार को डराने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार किसी से डरती नहीं है.
4000 रुपये प्रदान करने का कार्य
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा किसान हित में लागू की गई योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन मध्य प्रदेश में हो रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को तीन किस्तों में प्रतिवर्ष 6000 रुपये की राशि प्रदान करने का कदम उठाया है. इसे मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के किसानों को 4000 रुपये प्रदान करने का कार्य किया है.
कृषि उपजों की खरीदी प्रारंभ की जायेगी
विगत वर्षों में गेहूं की फसल की न्यूनतम मूल्य की खरीद के बाद किसानों से चना, मसूर और सरसों की खरीदी की जाती थी, जिससे किसानों को काफी समय तक अपनी फसलों को रोकना पड़ता था. अब किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए गेहूं के साथ ही इन फसलों की खरीदी की जायेगी. 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर इन कृषि उपजों की खरीदी प्रारंभ की जा रही जायेगी.
अवैध खनन को लेकर कृषि मंत्री के तीखे तेवर, संभागायुक्त को लिखा पत्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में डाली गई है, पर कई किसान रह भी गए हैं. उनके खातों में भी जल्द ही राशि डाल दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा हर मुसीबत में गरीबों के साथ है. किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं भाजपा सरकार आने नहीं देगी.
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल राठौर ने कहा कि पिछली सरकार में तो यह हाल था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चुनाव हार गए और टीवी में बोल दिया कि आप 10 साल तक मध्य प्रदेश की राजनीति में नहीं आऊंगा.