सीहोर। आजादी के अमृत उत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहल पर देश में "मीट द चैम्पियन" (Meet The Champion) कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत भारत के लिए विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी अपने देश और प्रदेश में खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन कर रहे हैं. (world class sporting event) उन्हें खेल कौशल और आहार चार्ट की उच्च स्तरीय वैश्विक तकनीकी की जानकारी देते हैं.
ओलंपियन बनने के मंत्र: "मीट द चैम्पियन" (Meet The Champion) कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग सीहोर में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था में टोक्यो पैरा ओलम्पियन तथा वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप में ब्रांज मैडल जीतने वाली ग्वालियर की दिव्यांग केनोइंग अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्राची यादव ने युवा खिलाड़ियों को ओलंपियन बनने का गुर सिखाया. उन्होंने अनूठे अंदाज में खिलाड़ियो के प्रश्नों के उत्तर दिए. साथ ही खिलाड़ियों को संतुलित डाइट और खानपान के तरीके भी बताए.
पीएम मोदी की टोक्यो में होने वाली बैठक पर पूर्व राजदूत ने क्या कहा, जानें
मुझे अपने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के बीच संवाद का अवसर मिला.मुझे गर्व है कि मैं मध्यप्रदेश की बेटी हूं. टेलेंट के सामने अमीरी गरीबी का फर्क कोई मायने नहीं रखता. टेलेंट अपना लक्ष्य हासिल करके ही दम लेता है. - प्राची यादव,ओलम्पियन
ऐसे तैयार होंगे शिवराज के ओलंपियन! हॉकी प्लेग्राउंड की किल्लत से जूझ रहे सतना के खिलाड़ी
खिलाड़ियों को संदेश: सही उत्तर देने वालों को पैरा ओलम्पियन प्राची यादव ने एक एक टी-शर्ट पुरूस्कार के रूप में प्रदान कीं. उन्होंने बताया कि कनाडा में आयोजित होने जा रही वर्ल्ड केनोइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं. उन्होंने देश और प्रदेश के नौनिहाल खिलाड़ियों को संदेश भी दिया. शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था के प्राचार्य श्री आलोक शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से नौनिहाल खिलाड़ियों को काफी समझने और सीखने का मौका मिला है.