सीहोर। बाबा साहब की जयंती पर 'संविधान बचाओ' सभा को संबोधित करने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ सीहोर जिले के आष्टा पहुंचे. शहीद भगत सिंह कॉलेज में प्रेस कांफ्रेंस कर कर कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि ''बाबा साहब को हम नमन करते हैं. आज हमारे विश्व का मशहूर संविधान गलत हाथों में चल गया है. सीएम शिवराज बाबा साहब की जन्म भूमि में जाकर झूठ बोलते हैं. हर साल कोई ना कोई झूठी घोषणा करते हैं.''
प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल: उन्होंने कहा कि ''प्रदेश में भाजपा, पुलिस, पैसा और प्रशासन के भरोसे है. बीजेपी के सीएम झूठ का धंधा करते हैं. शिवराज पुलिस पैसा और प्रशासन के दम पर सरकार चला रहे हैं.'' कमलनाथ ने कहा कि ''प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. सीएम शिवराज को सुबह शाम सोते उठते सिर्फ कमलनाथ दिखते हैं.'' यूपी में एनकाउंटर के सवाल पर कमलनाथ ने कहा की मुझे एनकाउंटर की ज्यादा जानकारी नहीं है. इस प्रकार के एनकाउंटर की जो राजनीति चली है, उससे पता चलता है कि भाजपा एनकाउंटर से ही मुकाबला करना चाहती है.''
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
बीजेपी ने धर्म की एजेंसी ले रखी है: कर्नाटक के मुद्दे पर कहा कि ''वहां कांग्रेस के पक्ष में माहौल है.'' धार्मिक आयोजनों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि ''बीजेपी ने धर्म की एजेंसी ले रखी है. कांग्रेस अगर धार्मिक आयोजन करे तो बीजेपी के पेट मे दर्द होता है. जिस देश में संविधान को लेकर आजादी के 75 वर्षों में ही संविधान बचाओ आंदोलन चलाने पड़ रहा है, तो आप सोचिए बीजेपी ने देश को कहां पर लाकर खड़ा कर दिया है.''