सीहोर। कोतवाली पुलिस को अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. मछली बाजार में हुई चोरी के तीन आरोपी यूपी से पकड़ाए हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी का समान नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेच दिया करते थे, फिलहाल पुलिस ने चोरी के मामले में 80 हजार रुपये कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. आगे पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.
शहर में 8 अप्रैल की दरमियानी रात बोरा मस्जिद के सामने अब्बास हुसैन की न्यू फिजा मोबाइल शॉप छावनी की दुकान का पिछला शटर तोड़कर दुकान में से एक लैपटॉप और हजारों के एंड्रायड मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे. दुकानदार ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र ने एक विशेष टीम का गठन किया और टीम के सदस्यों और सायबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश के उन्नाव से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया, टीम ने फिरोज आलम निवासी गंगाघाट के पीछे, इमरान पठान जामा मस्जिद के पास और अजहरुद्दीन निवासी कासिम नगर उन्नाव को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरोह के बाकी सदस्य नसीम और राशिद उर्फ शाहिद फरार हैं. पूछताछ के दौरान अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों ने मुंबई (महाराष्ट्र), धमतरी (छत्तीसगढ़), लखनऊ, कानपुर(उत्तरप्रदेश) में भी शटर लिफ्टिंग कर मोबाइल व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कही है.