ETV Bharat / state

अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल में बेचते थे चोरी का माल - कोतवाली पुलिस को अतंर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश

सीहोर पुलिस ने एक अतंर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने आरोपियों से 80 हजार रूपये कीमत मोबाइल बरामद किए हैं, पकडे़ गए सभी आरोपी उन्नाव उत्तरप्रदेश के हैं.

अतंर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 5:18 AM IST

सीहोर। कोतवाली पुलिस को अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. मछली बाजार में हुई चोरी के तीन आरोपी यूपी से पकड़ाए हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी का समान नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेच दिया करते थे, फिलहाल पुलिस ने चोरी के मामले में 80 हजार रुपये कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. आगे पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

अतंरराज्यीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश


शहर में 8 अप्रैल की दरमियानी रात बोरा मस्जिद के सामने अब्बास हुसैन की न्यू फिजा मोबाइल शॉप छावनी की दुकान का पिछला शटर तोड़कर दुकान में से एक लैपटॉप और हजारों के एंड्रायड मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे. दुकानदार ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी.


जिला पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र ने एक विशेष टीम का गठन किया और टीम के सदस्यों और सायबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश के उन्नाव से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया, टीम ने फिरोज आलम निवासी गंगाघाट के पीछे, इमरान पठान जामा मस्जिद के पास और अजहरुद्दीन निवासी कासिम नगर उन्नाव को गिरफ्तार किया है.


कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरोह के बाकी सदस्य नसीम और राशिद उर्फ शाहिद फरार हैं. पूछताछ के दौरान अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों ने मुंबई (महाराष्ट्र), धमतरी (छत्तीसगढ़), लखनऊ, कानपुर(उत्तरप्रदेश) में भी शटर लिफ्टिंग कर मोबाइल व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कही है.

सीहोर। कोतवाली पुलिस को अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है. मछली बाजार में हुई चोरी के तीन आरोपी यूपी से पकड़ाए हैं, जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी का समान नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेच दिया करते थे, फिलहाल पुलिस ने चोरी के मामले में 80 हजार रुपये कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. आगे पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

अतंरराज्यीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश


शहर में 8 अप्रैल की दरमियानी रात बोरा मस्जिद के सामने अब्बास हुसैन की न्यू फिजा मोबाइल शॉप छावनी की दुकान का पिछला शटर तोड़कर दुकान में से एक लैपटॉप और हजारों के एंड्रायड मोबाइल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए थे. दुकानदार ने घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी.


जिला पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र ने एक विशेष टीम का गठन किया और टीम के सदस्यों और सायबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश के उन्नाव से शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया, टीम ने फिरोज आलम निवासी गंगाघाट के पीछे, इमरान पठान जामा मस्जिद के पास और अजहरुद्दीन निवासी कासिम नगर उन्नाव को गिरफ्तार किया है.


कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरोह के बाकी सदस्य नसीम और राशिद उर्फ शाहिद फरार हैं. पूछताछ के दौरान अतंरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों ने मुंबई (महाराष्ट्र), धमतरी (छत्तीसगढ़), लखनऊ, कानपुर(उत्तरप्रदेश) में भी शटर लिफ्टिंग कर मोबाइल व नगदी चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कही है.

Intro:सीहोर- पुलिस को मिली बड़ी सफलता,

- अतंर्राज्यीय मोबाईल चोर गिरोह का पर्दाफाश,

- नेपाल में बेचते थे चोरी का माल,

- रैकी कर चोरी की वारदात को देते थे अंजाम,

उत्तप्रदेश से आकर सीहोर में की मोबाईल चोरी वारदात,

- मोबाइल चोर गिरोह द्वारा मुंबई, धमतरी, लखनऊ, कानपुर में भी शटर लिफ्टिंग कर मोबाइल व नकदी चुराना स्वीकार किया,

- सीहोर की चोरी के मामले में 80 हजार रूपये कीमत मोबाइल बरामद,

- चोरी किए मोबाइल एक्टीवेट करते ही चोर सायबर सेल के माध्यम से धर दबोचे गए,

- मोबाइल को नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेच दिया जाता था,

- तीन आरोपी पकड़े गए दो फरार,

- पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना,
_____________________________
बाईट- मनोज मिश्रा, टीआई थाना कोतवाली
_____________________________

सीहोर। अतंर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त की है। मछली बाजार में हुई चोरी के तीन आरोपी यूपी से पकड़ाए है दो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। चोरी का समान नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेच दिया करते थे पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Body:प्राप्त जानकारी अनुसार शहर में 8 अप्रैल की मध्य रात्रि बोरा मस्जिद के सामने अब्बास हुसैन की न्यू फिजा मोबाइल शॉप छावनी की दुकान का पिछला शटर उचका कर दुकान में से एक लैपटाप व हजारों के एंड्राइड मोबाइल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गये थे। दुकानदार अब्बास हुसैन पिता अलमदार हुसैन आयु 32 वर्ष निवासी शिव मार्केट पंजाब साइकिल के पास छावनी सीहोर की उक्त घटनाक्रम की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 328/19 धारा 457,380 भा.दं.सं. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । 

अनुसंधान के दौरान आसपास के हिस्ट्रीशीटर, नकबजन व चोरों से लगातार पूछताछ की गई । सायबर सेल सीहोर के माध्यम से चोरी गये मोबाइल के राज्य से अन्य राज्यों में चोरी गये में से कुछ मोबाइलों के एक्टीवेट होने की जानकारी मिल जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक  शशीन्द्र एक विशेष टीम का गठन किया गया ।  टीम के सदस्यों व सायबर सेल की मदद से उन्नाव उत्तरप्रदेश से शातिर चोरों की तलाश/गिरफतारी हेतु भेजा गया, टीम द्वारा फिरोज आलम पिता इसरार उल हक निवासी गंगाघाट के पीछे उन्नाव, इमरान पठान पिता मो. अकील निवासी जामा मस्जिद के पास उन्नाव, अजहरुद्दीन पिता हनीफ निवासी कासिम नगर उन्नाव को गिरफ्तार किया गया ।

कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है । गिरोह के अन्य सदस्य नसीम व राशिद उर्फ शाहिद फरार हैं । अपराधियों से पूछताछ के दौरान उक्त अतंर्राज्जीय मोबाइल चोर गिरोह के द्वारा मुंबई (महाराष्ट्र), धमतरी (छत्तीसगढ़), लखनऊ, कानपुर में भी शटर लिफ्टिंग कर मोबाइल व नगदी चोरी की घटना करना पुलिस को बताया है तथा आरोपियों के द्वारा चोरी किये गये मोबाइल को नेपाल में सक्रिय गिरोह के माध्यम से बेचना बताया है आरोपी के पास चोरी 80 हजार रुपए के मोबाईल बरामद किए गए पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभवना है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.