सीहोर। देशभर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस महामारी के रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने निरंतर प्रयास किए हैं.
डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शुरू से लेकर अभी तक विदेश भ्रमण कर जिले में आए हुए यात्रियों की संख्या 135 है. जिसमें से 115 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. इसी प्रकार अन्य राज्यों से आए हुए यात्रियों की संख्या 1584 है. जिनमें सभी का परीक्षण किया जा चुका है. लगातार उनकी निगरानी की जा रही है. अन्य जिलों से आए हुए लोगों की संख्या 5500 है, सभी का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है. करीब 7 हजार लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मरीज नहीं मिला है.