सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, 9 जुलाई यानि गुरुवार को 53 संदिग्ध व्यक्तियों के सेंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जहां अब तक कुल 1 हजार 731 सेंपल जांच के लिए जा चुके हैं, जिसमें से 1 सौ 20 सेंपल की रिपोर्ट आना फिलहाल शेष है.
अलग-अलग देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है, जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई है, जो अन्य राज्यों या फिर अन्य जिलों से लौटा हो.
43 हजार 913 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन
डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे, लेकिन अन्य राज्यों और जिलों से लौटे थे, जहां विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिसके बाद जिले भर में अब तक होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43 हजार 913 हो गई है.
प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है, जिसके चलते प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है. जहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 341 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 634 की मौत हो चुकी है. हालांकि सीहोर में भी लगातार कोरोना विस्फोट हो रहे हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या गुरूवार शाम 6 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बढ़कर 37 हो गई है.