सीहोर। इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में युवती की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद ट्रेन में सनसनी फैल गई. एसपी एसस चौहान के अनुसार इंदौर निवासी 21 साल की युवती इंदौर से भोपाल अपने भाई के पास जा रही थी, लेकिन किसी अज्ञात आरोपी ने चलती ट्रेन में युवती का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. यात्रियों ने सीहोर स्टेशन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर 108 और मंडी पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
शराब की दुकानों में जुटी भीड़, काबू करने के लिए पुलिस को चलाने पड़े डंडे
स्लीपर कोच में युवती की हत्या
मामले में जानकरी देते हुए एसपी एसस चौहान ने बताया कि इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यह घटना हुई है. सीहोर स्टेशन से दो किलो मीटर पहले, झगड़े की यात्रियों को आवाज आई. जैसे कोई युवती की सीट पर बैठने की कोशिश कर रहा है लेकिन बाद में किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.
युवती के भाई ने दी थी पुलिस को जानकारी
एसपी ने यह भी बताया कि युवती के पिता किसी अपराध में जेल में है, उनकी जमानत का प्रयास युवती कर रही थी. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन को कोई लड़का परेशान कर रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती लेकिन उससे पहले ही स्टेशन पर उसकी हत्या हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.