सीहोर। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन हालातों में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, वो प्रजातंत्र और सारी मान्यताओं की हत्या है. अजीज कुरैशी ने कहा कि महाराष्ट्र गवर्नर सुलझे हुए सीधे व्यक्ति हैं, उनका खुद का फैसला नहीं हो सकता.
उन पर अमित शाह के जरिए दबाव डाला गया होगा, इसलिए यह फैसला लिया गया. कुरैशी ने कहा कि उन्हें ये चाहिए था कि जो टाइम एनसीपी को दिया था, वो पूरा होता. अगर एनसीपी मना करती, तो कांग्रेस पार्टी को बुलाते, जब कांग्रेस मना करती तब राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर सकते थे.
अजीज कुरैशी ने कहा कि परंपराओं और प्रजातांत्र की हत्या की गई है. इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. इसके लिए मैं राज्यपाल, बीजेपी और अमित शाह को दोषी मानता हूं.