सीहोर। सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. कंटेनमेंट एरिया में पूरी तरह से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट एरिया में सभी लोगों को क्वारेंटाइन में रहने के आदेश दिए गए हैं.
सीहोर के इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 5 कुम्हार मोहल्ला, ग्राम गुड़भेला वार्ड नंबर 19 मोहल्ला नई बस्ती मैन रोड, आष्टा के वार्ड नंबर 15 मालवीय नगर, वार्ड नंबर 30 तलैया मोहल्ला कस्बा, ग्राम करंजखेड़ा तहसील श्यामपुर को कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.