सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में किसान खाद के लिए परेशान है, यहां लोगों को घंटों लाइन लगाने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सीहोर के इच्छावर के बड़नगर में, जहां किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहें लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली.
किसानों का कहना है कि उन्हें खाद के अलावा भी कई समस्याएं है, यहां किसानों को समय से बिजली न मिल पाने के कारण भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उनकी फसले बर्बाद हो रही है. किसान खाद के लिए हो परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कहने को सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है, लेकिन इस तरह से प्रशासनिक लापरवाही व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है.