सीहोर। इछावर में किसानों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक सप्ताह में खुदखुशी करने के तीन मामले सामने आ चुके है. ताजा केस खेतिहर मजदूर किसान के बेटे सुरेंद्र वर्मा का है, जिसने फांसी के फंदे पर झूलस कर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर इछवार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कांग्रेस और परिजनों का आरोप है कि मृतक अपने खेत में खराब हुई सोयाबीन फसल से बेहद परेशान था. इससे पहले भी आष्टा स्थित उरली कलां में रमेश मालवीय ने फांसी लगाई थी. वहीं दूसरी बार इछावर क्षेत्र के गुड़भेला में बाबूलाल ने आत्महत्या की थी. अब तीसरे मामले में खेड़ीपुरा मोहल्ले निवासी 23 साल सुरेंद्र वर्मा ने खेत पर आम के पेड़ के नीचे फांसी लगा ली. मृतक दीपक फासनेर कंपनी में श्रमिक का कार्य करता था, जिसके पास 2 एकड़ जमीन थी.