सीहोर। जिले में पिछले पांच महीने से एक परिवार न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहा है. इसके बावजूद अब तक किसी ने भी उनकी गुहार सुनने की जहमत नहीं उठाई है. अब तक परिवार को सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला है.
जानकारी के मुताबिक 26 जून को नसरुल्लागंज के राला गांव में आंगन में रखी मूंग की फसल की रखवाली के लिए मृतक रामसिंह कुशवाह बाहर सोया हुआ था. इसी रात अज्ञात हमलावरों ने रामसिंह कुशवाह को मौत के घाट उतार दिया गया था. कत्ल के करीब पांच महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं ढूंढ़ पाई है.
पढ़ें- मुरैना: तेल मिलों पर दूसरे दिन भी GST टीम की कार्रवाई जारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज
परेशान बेटे ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला. मीडिया से बात करते हुए मृतक के बेटे ने पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक उनके पिता के हत्यारों की तलाश नहीं पाई है. कुछ लोगों ने हमारे घर आकर धमकी दी कि हमने तुम्हारे पिता की हत्या की, तुमने हमारा क्या कर लिया. यह बात पुलिस को बताने के बाद भी उन लोगों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस कारण उनके ऊपर भी जान का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं इस मामले में नसरुल्लागंज SDOP प्रकाश मिश्रा का कहना है कि जांच जारी है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.