सीहोर। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना की महामारी फैली हुई है, वहीं किसान फसल की कटाई के लिए जद्दोजहद कर रहा है. ऐसे में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शॉर्ट सर्किट होने से एक किसान की गृहस्थी जलकर खाक हो गई.
मामला नसरुल्लागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिपानेर का है जिसमें किसान बलराम की बसी बसाई गृहस्थी जलकर राख हो गई. वहीं जानकारी के अनुसार किसान के पास करीब 80 क्विंटल गेहूं, 30 क्विंटल चना, गृहस्थी का सामान व लड़की के दहेज के लिए सामान जुटाया था सभी कुछ जलकर खाक हो गया.
कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, गांव वालों का कहना है कि इस मामले की सूचना लाइनमेन व विद्युत विभाग को पहले ही दे दी गई थी. बावजूद इसके सर्किट को ठीक नहीं किया गया, जिसका खामियाजा एक किसान परिवार को अपना सब कुछ गंवाना पड़ा.