सीहोर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं सीहोर जिले के कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों घर के आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
कलेक्टर अजय गुप्ता के आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान वार्ड नंबर 3 बजरंग कॉलोनी, वार्ड नंबर 2 देवनगर कॉलोनी, वार्ड नंबर 21 अवधपुरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा वार्ड नंबर 8 इंग्लिशपुरा को पश्चिमी इलाके की पूरी बिल्डिंग को और वार्ड नंबर 19 नेहरु कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहीं कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत आने वाले एरिया में आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही इस एरिया के सभी निवासियों को होम क्वारंटाइन रहना होगा.