सीहोर। कोरोना वायरस के कहर के बाद लगे लॉकडाउन से लोगों की दुकाने बंद रहीं. इस दौरान लोगों का काफी ज्यादा बिजली बिल आया, जिससे लोग परेशान हैं. लॉकडाउन के बाद से ही बिजली बिल ज्यादा आने का सिलसिला जारी है. लिहाजा लोग अब बिजली बिल भरने में असमर्थता जता रहे हैं.
इस क्रम में आज अनुसूचित जाति, जनजाति युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष शुभम कचनेरिया के नेतृत्व में विद्युत विभाग पहुंचकर एई शिवानी गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में मांग की है कि जिन उपभोक्ताओं के अत्यधिक राशि के बिजली बिल आये हैं, उनके बिल माफ किए जाएं. ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने कहा कि मंहगे बिजली बिल भुगतान करना उपभोक्ताओं के बस में नहीं है.
कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते वैसे ही नागरिकों का काम-धंधा ठप पड़ा हुआ है. उनको घर चलाना ही मुश्किल हो रहा है. लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. ऐसी स्थिति में आये हुए भारी भरकम बिजली बिलों का भुगतान करना असंभव है.