सीहोर। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में बेरोजगारी की समस्या पर एक परिचर्चा का आयोजन किया.
परिचर्चा के मुख्य अतिथी जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर ने कहा कि सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के कारण आज देश में जीडीपी की दर ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर चली गई है. देश के व्यापारी और उद्योग जगत मंदी से परेशान है और युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी के मामले में सबसे विफल सरकार साबित हुई है. केंद्र और राज्य सरकार को देश के युवाओं के लिए रोजगार के लिए नए अवसर प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए. ताकि देश से बेरोजगारी कम हो सके.