सीहोर। गुना में 14 जुलाई यानि मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस ने किसान दंपति की लाठियों से पिटाई कर दी. इसके बाद दंपति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इस घटना को लेकर गुरूवार को जिले भर में कांग्रेस कमेटी और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने तहसील चौराहे पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
इस संबंध में कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है, तभी से किसानों, दलितों, गरीबों सहित हर वर्ग के साथ अनाचार, अत्याचार और अन्याय की घटना में बढ़ोतरी हो रही है.
गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार की फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद करने सहित दंपति को आत्महत्या का प्रयास करने के लिए मजबूर कर देना बहुत ही शर्मनाक है. इस घटना की देशव्यापी निंदा स्वाभाविक है. इसके लिए सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि बीजेपी के राज में किसान और दलितों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. इस तरह की घटना से यह साबित हो रहा है कि सत्ता के लालच में बीजेपी तानाशाही पर उतर गई है. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में कांग्रेस हमेशा संघर्ष करेगी.