सीहोर। शहर के नसरुल्लागंज ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर को राज्यपाल आनंदी बेन के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन में मूंग की खरीदी को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. साथ ही इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुविभागिय अधिकारी राजस्व को कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उल्लेख किया है कि कृषि उपज मंडी में मूंग खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाए तो वहीं उपज मंडी में वर्तमान सिस्टम को बदलकर पुराने सिस्टम के अनुसार ही मूंग खरीदी जाए. विगत दिनों हुए, एसएमएस के नाम पर पैसे लेने के मामले में दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज हो, लाड़कुई गोलीकांड की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
इसके साथ ही कई और मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश सिंह तोमर द्वारा समस्त मांगों का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है. बता दें, नसरुल्लागंज मंडी की मूंग तुलाई की खबर ईटीवी भारत पर भी चलाई थी, जिसके बाद आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर भी चिंता जताई है और 7 दिन का लॉकडाउन की भी मांग की है.