ETV Bharat / state

कम्प्यूटर बाबा नर्मदा घाट पर बिताएंगे रात, रेत के अवैध खनन को लेकर जताई चिंता - illegal sand transport

सीहोर के नसरुल्लागंज तहसील रेहटी में कम्प्यूटर बाबा नर्मदा घाटों के निरीक्षण के लिए पहुंचे. अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए बाबा आज रात घाट पर ही बिताएंगे.

बाबा ने किया घाटों का निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:00 PM IST

सीहोर। नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा नसरुल्लागंज तहसील रेहटी के नर्मदा नदी के रेत घाटों पर पहुंचे. जहां उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया. अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए बाबा रात में इन घाटों पर ही रुकेंगे. बाबा का ये रात्रि विश्राम धरने के रूप में भी देखा जा रहा है.

शिवराज सिंह पर लगाए आरोप
कम्प्यूटर बाबा ने कहा की शिवराज सरकार में रेत का अवैध खनन सबसे ज्यादा हुआ है. सबसे ज्यादा अवैध खनन बुधनी विधानसभा में ही हुआ है. इसलिए इसे रोकने के लिए अभियान की शुरूआत भी यहीं से की है.

सीहोर। नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा नसरुल्लागंज तहसील रेहटी के नर्मदा नदी के रेत घाटों पर पहुंचे. जहां उन्होंने घाटों का निरीक्षण किया. अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए बाबा रात में इन घाटों पर ही रुकेंगे. बाबा का ये रात्रि विश्राम धरने के रूप में भी देखा जा रहा है.

शिवराज सिंह पर लगाए आरोप
कम्प्यूटर बाबा ने कहा की शिवराज सरकार में रेत का अवैध खनन सबसे ज्यादा हुआ है. सबसे ज्यादा अवैध खनन बुधनी विधानसभा में ही हुआ है. इसलिए इसे रोकने के लिए अभियान की शुरूआत भी यहीं से की है.

Intro:बुधनी
आज कम्प्यूटर बाबा अभेद्य रेत के खिलाफ रेहटी ,नसरुल्लागंज के रेत घाटो पर करेंगे रात्रि विश्रामBody:बुधनी
रिपोर्टर। मुकेश कुमार मेहता
स्लोग । कम्प्यूटर बाबा निकले नर्मदा को बचाने अपनी सरकार के खिलाफ
एंकर

आज नर्मदा न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने रेहटी,नसरुल्लागंज तहसील के नर्मदा नदी के रेत घाटो का निरीक्षण किया रेत के अबैध परिवहन पर रोक के लिये बाबा करेंगे घाटो पर रात्री विश्राम।
बाबा सलकनपुर पुहंचे जहाँ सैकड़ो साधु संतों को बाबा द्वरा बुलाया गया था जिनसे मिले और सभी को नर्मदा के अमा या बड़ गांव घाट पर रात्रि विश्राम के लिये ले जाएंगे ।बाबा का रात्रि विश्राम धरने के रूप में भी देखा जा रहा है एक ओर बात समझ से परे है कि बाबा नर्मदा से अभेद्य रेत रोकने निकले पर बाबा के साथ ही जो लोग चल रहे या व्यबस्था में है वो ही रेत माफ़िया ही है
एक नजारा ओर देखनो को मिला जहां बाबा ने अपने साधु संतों को घाट तक भेजने के लिये सारे नियम तोड़े जिस बस से उन्हें भेजा उस मे प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में बस की छत के ऊपर बैठा के ले गये
Conclusion:बाईट कंप्यूटर बाबा
बाबा से सबाल पूछने पर की आप साधु संत है आप को रेत से क्या लेना बोले मुझे इसी का विभाग दिया है
दूसरा सबाल महराष्ट्र का किया जिस पर उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक लोगो का काम है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.