सीहोर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में पिछले कई सालों से नकल प्रकरण के मामले में सीहोर शुमार है. जिले के आष्टा ब्लॉक में कक्षा 12वीं के पेपर में एक नया मामला जुड़ गया है. जिसमें दो हजार रुपए के लालच में फर्जी तरीके से कॉलेज फर्स्ट ईयर का छात्र एक अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने पहुंच गया.
परीक्षा के दौरान केंद्र अध्यक्ष और पर्यवेक्षक को शक हुआ , जिसके चलते उन्होंने उसके रोल नंबर की जांच की तो वो फर्जी परीक्षार्थी निकला. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि एक शिक्षक के माध्यम से वो परीक्षार्थी के संपर्क में आया था. सचिन ने उसे उसकी जगह एग्जाम देने पर दो हजार रुपए देने की बात कही थी. जिसके बाद लालच में आकर वो केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच गया.