सीहोर। जिले में सभी विभागों के कामों की समीक्षा के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर अजय गुप्ता ने की. बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाईन एवं लोक सेवा गांरटी के प्रकरणों का तय समय सीमा में निराकरण किया जाए और इसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाए.
वहीं सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधित सभी अविवादित प्रकरणों का जल्द निराकरण करें, कोई भी प्रकरण लंबित न हो. नामांतरण, बंटावारों का भी समय सीमा में निराकरण किया जाए. कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ गांव छूट गए हैं, उन्हें जल्द योजना में शामिल करें.
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को एक कमेटी बनाने के लिए निर्देश दिया है. जिसमें बाढ़ आपदा आदि के लिए तैराक की सूची अपग्रेड कर मोबाईल नंबर चैक करने की बात कही गई है. कलेक्टर ने कहा कि पुल-पुलिया का निरीक्षण कर उनकी स्थिति देखे एवं बाढ़ के समय वहां कोटवार को तैनात किया जाए. उन्होंने होमगार्ड को निर्देशित किया बाढ़ के लिए बोट की व्यवस्था कर लें एवं सभी आपदा संबंधी व्यवस्थाएं दुरस्त रखें.