सीहोर। कोरोना को लेकर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने बुदनी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने आज नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर मजदूरों की भोजन व्यवस्था का जायजा लिया और कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव दिए.
कलेक्टर अजय गुप्ता ने पंचायत के सरपंच, सचिवों से आवश्यक जानकारी ली. नसरुल्लागंज ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में घूम कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए उपचारों का जायजा लेते हुए ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की.
वहीं इस मौके पर कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ अरूण विश्वकर्मा और स्वास्थ्य अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. कलेक्टर कहना है कि कोरोना से हम जंग जीत रहे हैं, क्योंकि अभी तक सीहोर में एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया, जो रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी वो भी नेगेटिव आई है.