सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नसरुल्लागंज में अलग ही रूप देखने को मिला. जनसहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगगुरु के रूप में दिखे. सीएम राइज स्कूल प्रांगण नसरुल्लागंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्मार्ट क्लास को बनाने में सहयोग देने वाले शिक्षकों-दानदाताओं का सम्मान किया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया.
स्ट्डेंट्स के सवालों के जवाब दिए : स्टूडेंट्स के जवाब देने के बाद सीएम शिवराज योग करके दिखाया. बता दें कि सीएम शिवराज अपनी सेहत को लेकर बहुत फिक्रमंद रहते हैं. वह सुबह रोजाना योगा करते हैं. यहां तक कि अगर वह दौरे पर रहते हैं तब भी सुबह से योग करना नहीं भूलते. यहां भी उन्होंने स्कूली बच्चों को योगा का महत्व बताया. इसके साथ ही अनुलोम-विलोम की क्रिया करके दिखाई. सीएम शिवराज ने कहा कि स्वस्थ रहने के विए सभी को योग का सहारा लेना चाहिए. अगर सुबह 15 से 20 मिनट आप योग के लिए देते जाओगे तो कई बीमारियां पास नहीं आ सकेंगी.
सीहोर जिले के स्कूलों में स्मार्ट टीवी : उल्लेखनीय है कि शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लासेस बनाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर जिले के सभी 1630 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाई गई हैं. शासकीय स्कूलों को स्मार्ट बनाने के कार्य को बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लॉक में सबसे पहले पूरा किया गया है. नसरुल्लागंज विकासखण्ड के 320 स्कूलों में कुल 488 टेलीविजन सेट लगाकर स्मार्ट क्लास बनाई गई हैं. इन स्कूलों में नसरुल्लागंज विकासखण्ड के 82 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक कक्षा को स्मार्ट क्लास बनाया.
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम, नागरिकों ने शहर विकास का रोडमैप बताया
लोगों ने खुलकर दान किया : जनसहयोग से शासकीय स्कूलों में स्मार्ट टीवी क्रय कर लगाने के लिए नसरुल्लागंज ब्लॉक में दानदाताओं द्वारा सवा करोड़ रुपए की राशि दी गई. साथ ही जिलेभर में दानदाताओं द्वारा कुल सवा 5 करोड़ रुपए राशि से जिले के सभी स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने में सहयोग किया गया. इस राशि से स्मार्ट टीवी के अलावा इंटेकटिव पैनल, प्रोजेक्टर, प्यूरीफायर, फ्रिजर, फर्नीचर व गार्डन की व्यवस्था की जाएंगी. स्मार्ट क्लासेस के लिए जिले के लोगों ने खुलकर डोनेट किया. लोग इस बात से खुश हैं कि स्कूलों के विकास में वह सहयोगी बन रहे हैं.