सीहोर। जिले में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे. जहां मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल को सीएम शिवराज ने टाल दिया. सीएम का कहाना है कि अभी तो माफियाओं को निपटा रहा हूं.
प्रशिक्षण शिविर के लिए छोटे जिले के चयन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहा है कि यह हमारी जन संघ के जमाने से परंपरा है. भारतीय जनता पार्टी क्यों, हम क्यों काम करते है. हमारे काम करने वाले कार्यकर्ता कैसे होने चाहिए?. हम विचार धारा समझे पार्टी का लक्ष्य क्या है?. विचारधारा क्या है. कार्य पद्धति क्या है. कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए. इन सब विषयों पर केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार उनकी उपलब्धियां हम जनता तक कैसे ले जाए. इन सब विषयों पर प्रशिक्षण लगातार चलता रहता है. अभी मंडलों जिला अध्यक्षों का शिविर संपन्न हुए है. अभी जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर है. आगे फिर विधायकों का भी होगा. मंत्रियों का भी होगा. अलग अलग श्रेणी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का काम पार्टी करती है.
पढ़ें : भोपाल: CM शिवराज ने मंत्री पद के दावेदारों को मुरलीधर राव से मिलाया
अपने समर्थकों का प्रदेश प्रभारी से कराया परिचय
हालांकि प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से परिचय कराया. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं और पिछली बार भी मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : सीहोर: दूसरे दिन बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में दिग्गजों का मंथन
बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग शिविर
सीहोर में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हैं.
सोशल मीडिया से बीजेपी का प्रचार
प्रशिक्षण के दूसरे दिन खासतौर से सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरीके से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचा है. इस विषय पर सत्र होगा. इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों को सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाने को लेकर बताया जा रहा है. जिसमें फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने अपने जिले में सरकार की योजनाएं पार्टी की विचारधारा. साथ ही जिला स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी डाली जाएगी. ताकि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाई जा सके.
पढ़ें :'सुन लो रे! माफियाओं मध्य प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ दूंगा': शिवराज
सीएम की माफियाओं को चेतावनी
मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकार एंटी माफिया अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि वो राज्य छोड़ दें, नहीं तो 10 फीट जमीन के अंदर गाड़ देंगे. होशंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं. गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, मामा फार्म में है. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ मसल पावर का अभियान चल रहा है.