सीहोर। भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस हाईवे पर आष्टा के पास बुधवार सुबह एक टूरिस्ट यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 12 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए पुलिस और प्रशासन सिविल अस्पताल में लेकर आए, जहां उनका उपचार चल रहा है. यह सभी यात्री बस के घायल गांव वरेली तहसील मांडवी जिला सूरत गुजरात से सीहोर के कुबेश्वर धाम जा रहे थे.
सीहोर में बस पलटी, कई लोग घायल: मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल-इंदौर हाईवे पर चाचरसी जोड़ पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 12 लोग घायल हुए है. जानकारी मिलते ही एसडीओपी मोहन सारवान पहुंचे है. यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद आष्टा और पार्वती थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया है कि "यात्री बस गुजरात से सीहोर के कुबेश्वर धाम जा रही थी. उसी दौरान आष्टा के पास एक बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई. एक बाइक चालक गंभीर रुप से घायल था. उसे सीहोर रेफर किया है. बाकी घायलों का सिविल अस्पताल में ही उपचार चल रहा है."
MP सड़क हादसे से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढे़ं |
घायलों के नाम: दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आनंद सिंह राजावत सहित प्रशासनिक अमला पुलिस विभाग के अधिकारी पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श सिविल अस्पताल पहुंचे. घायलों का समुचित इलाज करवाया. घायलों में यात्री बस के कल्पना बेन वरेली गुजरात, रंजन बेन, चंद्रिकाबेन, असद बेन, आनंद बेन, भावनाबेन, ऐतल बेन, तनुजा बेन, राहुल भाई, रंजन बेन, शीला बाई घायल हुए हैं. बाइक चालक पंकज दुमाने निवासी आष्टा घायल हुआ है. जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर कर दिया गया.