सीहोर। श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्तार नगर और कद्राबाद के बीच बहने वाली पार्वती नदी किनारे एक महिला और एक बच्ची के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है, शुरूआती जांच में दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिलने पर पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण कायम कर लिया है.
श्यामपुर थाना अंतर्गत आने वाले मुक्तानगर उत्पाद राबाद के बीच बहने वाली पार्वती नदी किनारे एक महिला और एक बच्ची के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां खून से लथपथ शव पड़े थे, जिसमें एक महिला और एक नाबालिग शामिल है. प्रथम दृष्टया शरीर पर और सिर पर चोट के निशान स्पष्ट नजर आ रहे थे, फिलहाल पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया है.
मृतकों में एक महिला की आयु 25 से 30 साल के बीच तो वहीं बच्ची की उम्र 5 से 7 साल के बीच होने का अंदाज लगाया जा रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है. नदी किनारे एक महिला और बच्ची के शव मिले हैं जिनका पोस्टमार्टम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का साफ तौर पर खुलासा हो सकेगा. फिलहाल की जांच में दोनों को किसी भारी चीज से सर के पास वार करने से मौत होने की बात सामने आई और आगे की जांच जारी है.