सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कांग्रेस से इस्तीफा देने पर सिंधिया को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, बीजेपी में उनका स्वागत है.
विधायक मालवीय ने कहा है कि, सिंधिया ने जो इस्तीफा दिया, उसके बहुत बड़े कारण हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि, कांग्रेस का बड़ा नेता होने के बावजूद पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही थी. पार्टी ना तो उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए तैयार थी और ना ही राज्यसभा ही भेज रही थी. जब सिंधिया ने कहा कि, वह सड़कों पर उतरेंगे, तब कमलनाथ ने कहा उतर जाएं, एक बड़े नेता से ऐसा कहना, जिसके पास कई विधायकों का समर्थन हो दुखद है.
बीजेपी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने सिंधिया को बधाई देते हुए कहा, मैं उनका धन्यवाद करता हूं और भारतीय जनता पार्टी में उनका स्वागत करता हूं.