सीहोर। कमिश्नर ने नसरुल्लागंज का गुरुवार को दौरा किया. जहां अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दुरस्त करने की बात कही. इस अवसर पर भोपाल संभाग के कमिश्नर कवींद्र कियावत, सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर ने नसरुल्लागंज के शास्त्री कॉलोनी में चल रहे सीवरेज लाइन के कार्य से चलते हुए कीचड़ को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त करने की बात कही. इसके अलावा शहर के जेपी मार्केट का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुख्यमत्री शिवराज सिंह के गृह क्षेत्र में कई अव्यवस्थाएं हैं. सड़कों पर हो रहे गड्ढे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. जिसे लेकर संभायुक्त ने फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने की बात कही.
शहर का निरीक्षण करने के बाद रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां अधिकारियों से निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद संभागायुक्त सीप नदी पर पहुंचे, जहां क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. इसके अलावा सेमलपानी मार्ग पर नाले के पास हो रहे अतिक्रमण की भी जानकारी ली.