ETV Bharat / state

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन, मंत्री आरिफ अकील हुए शामिल

सीहोर की तहसील रेहटी के तीन गांवों में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.

apki sarkar apke dwar program
'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:30 PM IST

सीहोर। रेहटी तहसील के तीन ग्रामों पान गुराड़िया, मरदानपुर और रतनपुर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याओं को सुनकर कलेक्टर अजय गुप्ता और एसपी सिसेन्द्र चौहान को सात दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. जिसमें अधिकतर बिजली, सड़क और जमीन के आवेदन मिले हैं. कार्यक्रम के बाद ग्राम रतनपुर में जिला प्रभारी मंत्री ने गौशाला का शुभारंभ किया. जहां मंत्री जी ने गाय माता को चारा खिलाया. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि कमलनाथ सरकार जो कहती है वो करती है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा होने के बावजूद भी यहां समस्याओं का अंबार लगा है. वहीं आज उन्होंने कमलनाथ जी की गौशाला की घोषणा पूरी की है.

सीहोर। रेहटी तहसील के तीन ग्रामों पान गुराड़िया, मरदानपुर और रतनपुर में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें जिला प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने लोगों की समस्याओं को सुनकर कलेक्टर अजय गुप्ता और एसपी सिसेन्द्र चौहान को सात दिन में निराकरण करने के निर्देश दिए.

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन

'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. जिसमें अधिकतर बिजली, सड़क और जमीन के आवेदन मिले हैं. कार्यक्रम के बाद ग्राम रतनपुर में जिला प्रभारी मंत्री ने गौशाला का शुभारंभ किया. जहां मंत्री जी ने गाय माता को चारा खिलाया. इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि कमलनाथ सरकार जो कहती है वो करती है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा होने के बावजूद भी यहां समस्याओं का अंबार लगा है. वहीं आज उन्होंने कमलनाथ जी की गौशाला की घोषणा पूरी की है.

Intro:बुदनी
रेहटी तहसील दौरे पर प्रभारी मंत्रीBody:बुदनी
रिपोर्टर मुकेश मेहता
स्लोग। आप की सरकार आप के द्वार
एंकर
आप रेहटी तहसील में तीन ग्रामो पान गुराड़िया,मरदानपुर,रतनपुर में आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिला प्रभारी मंत्री आरिफ़ अकील ने लोगो की समस्याओं को सुन हल किया ओर साथ मे कलेक्टर अजय गुप्त ओर एस पी सिसेन्द्र चौहान को निर्देश दिये जो अबेदान आये है उन्हें 7 दिन में निराकरण करने का कहा बड़ी संख्या में अबेदान आये जिसमे ग्रामीण कुटीर (घर)के लिये ,विजली,रोड़ ,पट्टा आदि के प्राप्त हुये आखरी ग्राम रतनपुर में मंत्री जी ने गो साला का शुभारंभ किया गया को चार खिलाकर ओर फीता कटनकर किया
मंत्री जी ने कहा हमारी सरकार जो कहती है वह करती है यह विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री की फिर भी समस्याओं का अम्बार लगा है आज हमने कमलनाथ जी की गो शाला की घोषणा भी पूरी की
बाईट। प्रभारी मंत्री आरिफ अकीलConclusion:जम कर कोसा शिबराज जी को
एबं नसरुल्लागंज ने नगर परिषद अध्यक्ष और c.m.o पर हुई f.i.r का भी जिक्र किया जो गलत करेगा वह जेल जायेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.