ETV Bharat / state

सीहोर: CM के गृह जिले में एक्शन में पुलिस प्रशासन, चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा

प्रशासन ने अब निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके तहत सीहोर जिला प्रशासन ने एक कंपनी की संपत्ति कुर्की करने का आदेश दिए है. वहीं जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक 952 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.

Sehore
Sehore
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:07 PM IST

सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रशासन ने अब निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

एक्शन में पुलिस प्रशासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने जिले के करीब 130 निवेशकों के रुपए वापस लौटाने के लिए सीहोर, भोपाल, उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 11 जिलों में साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की करीब 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं. निवेशकों के धनवापसी एवं सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से कलेक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब और उसके साथी धर्मेंद्र खाती, सुनील और समर सिंह नसरुल्लागंज की अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं.

पुलिस प्रशासन का चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा
बताया गया है कि, जिले में करीब 3 से 4 साल पहले लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज और भारी मुनाफे का झांसा देकर जिले के करीब 130 लोगों से 3.30 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करवाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद कंपनी बंद हो गई. जिसमें निवेशकों ने कोतवाली थाना और गोपालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अलग-अलग जिलों की संपत्ति है, जिस पर कुर्की के आदेश दिए गए हैं.

मामले में एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि, निर्देशों के अनुपालन में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. चिटफंड कंपनियों के द्वारा जो फ्रॉड किया गया है, उसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए, साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी की 90 संपत्तियों के बारे में पता लगाया. जिसमें मध्य प्रदेश के 11 जिलों में ये संपत्तियां आती है, जल्द से जल्द वैधानिक कार्रवाई करके, जो कुछ लोग हैं, उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़े -चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को दी सख्त हिदायत, 'कोविड नियमों को करें पालन'


सीहोर में 952 लोगों पर पुलिस ने किए मामले दर्ज

सीहोर में बिना मास्क शहर की सड़कों पर घूमने, गंदगी करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. शहर की सड़कों पर बिना मास्क घूमने और गंदगी करने वाले 952 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. धारा- 188 के तहत सभी पर मामले दर्ज किए गए हैं.

सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है. प्रशासन ने अब निवेश के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

एक्शन में पुलिस प्रशासन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने जिले के करीब 130 निवेशकों के रुपए वापस लौटाने के लिए सीहोर, भोपाल, उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 11 जिलों में साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की करीब 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए हैं. निवेशकों के धनवापसी एवं सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने से कलेक्टर ने कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब और उसके साथी धर्मेंद्र खाती, सुनील और समर सिंह नसरुल्लागंज की अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं.

पुलिस प्रशासन का चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा
बताया गया है कि, जिले में करीब 3 से 4 साल पहले लोगों को बैंक से ज्यादा ब्याज और भारी मुनाफे का झांसा देकर जिले के करीब 130 लोगों से 3.30 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा करवाए गए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद कंपनी बंद हो गई. जिसमें निवेशकों ने कोतवाली थाना और गोपालपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की अलग-अलग जिलों की संपत्ति है, जिस पर कुर्की के आदेश दिए गए हैं.

मामले में एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि, निर्देशों के अनुपालन में जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. चिटफंड कंपनियों के द्वारा जो फ्रॉड किया गया है, उसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए, साईं प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी की 90 संपत्तियों के बारे में पता लगाया. जिसमें मध्य प्रदेश के 11 जिलों में ये संपत्तियां आती है, जल्द से जल्द वैधानिक कार्रवाई करके, जो कुछ लोग हैं, उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़े -चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को दी सख्त हिदायत, 'कोविड नियमों को करें पालन'


सीहोर में 952 लोगों पर पुलिस ने किए मामले दर्ज

सीहोर में बिना मास्क शहर की सड़कों पर घूमने, गंदगी करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. शहर की सड़कों पर बिना मास्क घूमने और गंदगी करने वाले 952 लोगों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. धारा- 188 के तहत सभी पर मामले दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.