सीहोर। जिले के इछावर तहसील अंतर्गत लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपए की अवैध लकड़ी जब्त की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्ती के दौरान लकड़ी तस्करों और वन अमले ने बीच झूमाझटकी हुई जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी आरोपी फरार हो गए.
इछावर रेंजर शिवप्रकाश शिवहरे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लकड़ी तस्कर नादान और दौलतपुर के जंगल से सागौन और खैर की लकड़ी का परिवहन करने वाले है. रेंजर शिवहरे ने सीहोर डीएओफो के मार्गदर्शन में सीहोर डिपों के रेंजर प्रकाश चंद ऊईके , इछावर रेंज अमला और पुलिस की 6 सयुंक्त टीमे बनाकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गई थी.
बोरदी की ओर एक पिकअप वाहन आते दिखाई दिया, जिसके बाद टीम ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें सागौन के 33 नग रखे होना पाया गया. इसी बीच वाहन चालक और उसके साथी वनकर्मियों के साथ झूमाझटकी कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये.
दूसरी कार्रवाई झालकी और कल्याणपुरा में एक आयसर वाहन पर हुई जिसमें खैर की लकड़ी भरी हुई थी. लकड़ी चोरों ने प्रशासन को गुमराह करने के लिए लकड़ी के उपर प्याज की बोरिया जमा रखीं थी. अमले ने वाहन सहित लकड़ी को जब्त करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रवि और भंवरलाल है जो कोटा राजस्थान के रहने वाले है.