सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करके बताया कि श्यामपुर विकासखंड अन्तर्गत दोराहा निवासी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 18 जुलाई को उपचार के दौरान मौत हो गई है. 13 जुलाई को उसकी कोरोना जांच पॉजीटिव मिली है. जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर सीहोर में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. तकलीफ होने के कारण उसके जिला अस्पताल सीहोर से इलाज के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल में रेफर किया गया. वहां उसका इलाज चल रहा था. उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई.
जिले में संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 5 हो गई है. जिसमें 2 महिला तथा 3 पुरुष शामिल हैं. संक्रमित 4 व्यक्तियों की भोपाल और एक की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हुई है. आज 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. जिसमें से 3 की रिपोर्ट कल देर रात को ट्रूनेट मशीन सीहोर से पॉजीटिव आयी है. वहीं 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट आज भोपाल से पॉजीटिव मिली हुई.
कोरोना संक्रमितों में सीहोर के भोपाल नाका, दांगी कॉलोनी, चाण्क्यपुरी, दुर्गा कॉलोनी का 1-1 व्यक्ति तथा आष्टा के किला मोहल्ले से 1 व्यक्ति और ग्राम मानाखेड़ी का 1 व्यक्ति शामिल हैं. संक्रमितों में सभी पुरुष है तथा सभी को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर सीहोर में भर्ती किया गया है. जिले में वर्तमान में एक्टिव पॉजीटिवों की संख्या 70 हो गई है.