सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि आज 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है. पाॅजिटिव व्यक्तियों में सीहोर के स्टेशन रोड सुभाष नगर एवं वर्कशाप मंडी कंटेनमेट एरिया का 1-1, नसरूल्लागंज के वार्ड नंबर 7 कंटेनमेट एरिया का 1 और आष्टा के किला क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से एक व्यक्ति शामिल है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज पॉजीटिव मिले सभी पुरूष है. कोविड केयर सेंटर सीहोर से 3 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब वर्तमान में पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 69 है. अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 50 हो गई है. आज डिस्चार्ज किए व्यक्तियों में आष्टा की 2 महिलाएं और नसरूल्लागंज की 1 महिला शामिल है.
जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 36 है. अब तक 6 पॉजिटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हुई है जिसमें एक की मौत इंदौर में और 5 की मौत भोपाल में उपचार के दौरान हुई है. मृतको में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है.