सीहोर। फोरलेन पर लग रहे बिजली के खंभों में 35 लाख के गबन का मामला सामने आया है. फोरलेन में 196 खंभे लगाने के लिए राशि स्वीकृति की गई थी, लेकिन 77 खंभे ही लग पाए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जबकि तीन उपयंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है.
सीहोर में ओल्ड रोड पर पांच किलोमीटर लम्बे नये फोर लेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस मार्ग पर विद्युत के लिए अलग से 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी. जहां निर्माण एजेंसी ने कुल 196 विद्युत पोल लगाने का कांट्रैक्ट लिया था, लेकिन अधिकारियों ने 77 पोल लगाकर निर्माण कार्य पूरा होना दर्शा दिया.
इस तरह दिए गए कॉन्ट्रैक्ट से कम खंभे लगाकर 35 लाख रुपए की राशि का गबन करने का मामला सामने आया है. वहीं मामले की जांच के बाद लोक निर्माण विभाग के ईई ने तत्काल प्रभाव से 3 उपयंत्रियों को निलम्बित कर दिया है. इस मामले में कलेक्टर अजय गुप्ता का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.