ETV Bharat / state

एमपी में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

सतना में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जंगी प्रदर्शन किया गया.

Battle of Youth Congress
युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 9:06 PM IST

सतना। प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. सतना जिले में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जंगी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी के जमकर झूमा झटकी हुई. हजारों की तादाद में युवा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस के जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Battle of Youth Congress
युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

कांग्रेस का कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव

प्रदेश भर में इन दिनों पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई के दौर में पहले तो कोविड-19 अब महंगाई की मार आम जनता के लिए सिर का दर्द बनी हुई है. रोजमर्रा की वस्तुओं में शामिल पेट्रोल और डीजल लोगों के लिए सबसे प्रमुख समस्या है. सतना जिले में भी पेट्रोल के दाम शतक पास कर चुके हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पहले से ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं लगा दी गई थी, बैरिकेडिंग भी की गई थी, पूरी सुरक्षा व्यवस्था से पुलिस तैनाती ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके.

युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश के अंदर महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. आप युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं प्राप्त हो रहे हैं. जिसको लेकर आज यह युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई. इसके बाद युवा कांग्रेस में बढ़ती महंगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

सतना। प्रदेश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. सतना जिले में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जंगी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी के जमकर झूमा झटकी हुई. हजारों की तादाद में युवा कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस के जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Battle of Youth Congress
युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

कांग्रेस का कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव

प्रदेश भर में इन दिनों पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई के दौर में पहले तो कोविड-19 अब महंगाई की मार आम जनता के लिए सिर का दर्द बनी हुई है. रोजमर्रा की वस्तुओं में शामिल पेट्रोल और डीजल लोगों के लिए सबसे प्रमुख समस्या है. सतना जिले में भी पेट्रोल के दाम शतक पास कर चुके हैं. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सतना कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने पहुंचे लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर पहले से ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं लगा दी गई थी, बैरिकेडिंग भी की गई थी, पूरी सुरक्षा व्यवस्था से पुलिस तैनाती ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके.

युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदेश के अंदर महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी भी लगातार बढ़ रही है. आप युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं प्राप्त हो रहे हैं. जिसको लेकर आज यह युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई. इसके बाद युवा कांग्रेस में बढ़ती महंगाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Last Updated : Feb 25, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.