सतना। युवा कांग्रेस ने आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ शहर के सिविल लाइन चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही मांगे पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
![युवा कांग्रेस ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:55:13:1598520313_mp-sat-01-virodh-pradarsan-pkg-10025_27082020142934_2708f_01275_1094.jpg)
युवा कांग्रेस द्वारा शहर के सिविल लाइन चौराहे पर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर विरोध जताया, युवा कांग्रेस ने बताया कि, सतना जिले में बढ़ रहे बिजली बिल, स्कूलों की फीस, यूरिया की कालाबाजारी, घरों के टैक्स, अवैध शराब की बिक्री, इन सभी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.