सतना। शहर के धवारी चौराहे पर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान के विरोध में पुतला जलाया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉली चौरसिया ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी पर साध्वी प्रज्ञा ने यह आरोप लगाया है विदेशी महिला का पुत्र देशभक्त नहीं हो सकता. इसी के विरोध में हमने सांसद का पुतला जलाया है.
एक तरफ आज सुबह कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने का काला दिवस मनाया गया तो वही शाम को महिला कांग्रेस द्वारा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का पुतला दहन किया गया. यानि पूरा दिन कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया.