सतना। चित्रकूट के मझगवां में पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मौैत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
देवनारायण पटेल 29 नवंबर को अचानक लापता हो गया था, तलाश करने पर अगले ही दिन उसकी हनुमान धारा के पास झाड़ियों के बीच से लाश मिली थी. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में देवनारायण की पत्नी ने बताया कि उसने अपने प्रेमी सुधीर के साथ मिलकर अपने पति की गला घोट कर हत्या की थी और फिर लाश को ऑटो में रख कर घर से दूर फेंक दिया था. मृतक देव नारायण ऑटो चलाता था और सुधीर भी ऑटो चलता था. सुधीर देवनारायण के घर पर किराए से रहता था.
वारदात को अंजाम देने के बाद सुधार और देवनारायण की पत्नी फरार हो गए थे. पुलिस ने हत्या के बाद लाश छिपाने में इस्तेमाल किया गया ऑटो बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.