ETV Bharat / state

सतना: पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों किया नगर परिषद का घेराव, दी आंदोलन की चेतावनी

सतना के अमरपाटन में जलसंकट से परेशान वार्ड वासियों ने नगर परिषद का घेराव किया है. वार्ड वासियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण की मांग की है.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों किया नगर परिषद का घेराव
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:09 PM IST

सतना। प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ पानी की समस्या ने भी जनता को परेशान कर दिया है. जलसंकट का आलम यह है कि सतना में लोग अपना सारा काम छोड़कर पानी के पीछे भागने नजर आ रहे है. पानी की समस्या से परेशान अमरपाटन में वार्ड क्रमांक 5-6 के पार्षद सहित रहवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों किया नगर परिषद का घेराव

क्या है पूरा मामला

  • सतना के अमरपाटन में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
  • अमरपाटन के वार्ड क्रमांक 5 और 6 के रहवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया.
  • नगर परिषद सीएमओ से की पेयजल मुहैया करवाने की मांग.
  • महिलाओं ने अपना सारा काम छोड़कर परिषद का घेराव किया.
  • समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सतना। प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ पानी की समस्या ने भी जनता को परेशान कर दिया है. जलसंकट का आलम यह है कि सतना में लोग अपना सारा काम छोड़कर पानी के पीछे भागने नजर आ रहे है. पानी की समस्या से परेशान अमरपाटन में वार्ड क्रमांक 5-6 के पार्षद सहित रहवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया.

पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों किया नगर परिषद का घेराव

क्या है पूरा मामला

  • सतना के अमरपाटन में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
  • अमरपाटन के वार्ड क्रमांक 5 और 6 के रहवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया.
  • नगर परिषद सीएमओ से की पेयजल मुहैया करवाने की मांग.
  • महिलाओं ने अपना सारा काम छोड़कर परिषद का घेराव किया.
  • समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
GHERAV 13-05-19 सर ये खबर सतना जिले के अमरपाटन की इसलिए मेल से भेज रहा हूं । एंकर इंट्रो --- सतना जिले के अमरपाटन में वार्ड पार्षद सहित वार्ड वासियो ने पानी की किल्लत ,आवास योजना, शौचालय की समस्या को लेकर नगर परिषद का किया घेराव । VO 1--- सतना जिले में गर्मी में पानी की विकराल समस्या होती है। यही वजह है कि लोगों को अपना सारा काम नाम छोड़कर पानी के पीछे भागना पड़ता है । सतना जिले के अमरपाटन में वार्ड क्र 5-6 के वार्ड वासियो अपने वार्ड पार्षद नगर परिषद का घेराव किया । पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने आज नगर परिषद सीएमओ से जल संकट निराकरण की गई की मांग की ।नगर परिषद का घेराव करने पुरुषों से ज्यादा महिलाओं अपना घर का सारा काम छोड़कर घेराव किया ।साथ ही वार्डो की अन्य समस्या, आवास योजना, शौचालय के लिए नगर परिषद सीएमओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया ।वार्ड वासियों ने यह भी चेतावनी दी कि जल्द से जल्द अगर उनकी समस्या निराकरण नहीं किया गया तो अब उग्र आंदोलन होगा । Byte -- दुर्गा धर्मेंद्र बंसल, सियाबाई --पार्षद वार्ड 5,,वार्ड वासी अमरपाटन । Vo 2--- वही नगर परिषद सीएमओ ने आश्वासन दिया कि जल्दी समस्या का निराकरण किया जाएगा । आपको बता दें कि यह समस्या लोग कोई पहली समस्या नहीं है हर वर्ष गर्मी आते ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है । वहीं अधिकारियों की इस मामले पर हमेशा कार्यवाही कागजों पर ही टिकी रहती है जल स्तर तक नहीं पहुंच पाती । यही वजह है कि लोग घेराव एवं आंदोलन करने के लिए मजबूर होते हैं । लेकिन फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कानों में जूं तक नहीं रेंगती । Byte --- अमर बहादुर सिंह --- CMO नगर परिषद अमरपाटन ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.