सतना। शहर के राजेंद्र नगर वार्ड में अवैध रुप से सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस रास्ते को बहाल करवाया है. रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
शहर के कृष्णा बिहार, निशांत बिहार और होंम सिटी के रहवासियों के निकलने वाले आम रास्ते से चार वार्ड के लोग शमशान घाट मृतको के दाह संस्कार के लिए निकलते हैं, लेकिन इस सड़क को अवैध कालोनाइजर ने गड्ढे खुदवा दिए थे. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गड्ढे खोदे जाने से रास्ते में कीचड़ भी जमा होने लगा था.
मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार शैलेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया. तहसीलदार की माने तो ये आम रास्ता है जिसे गैर कानूनी तौर पर अवरुद्ध किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.