ETV Bharat / state

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर, तहसीलदार ने खुलवाया बंद किया गया आम रास्ता - mp news

सतना के कृष्णा बिहार, निशांत बिहार और होंम सिटी के रहवासियों के निकलने वाले आम रास्ते पर अवैध कालोनाइजर ने गड्ढे खुदवा दिए थे, जिसे तहसीलदार शैलेंद्र वर्मा ने खुलवाया.

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 10:59 PM IST

सतना। शहर के राजेंद्र नगर वार्ड में अवैध रुप से सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस रास्ते को बहाल करवाया है. रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर

शहर के कृष्णा बिहार, निशांत बिहार और होंम सिटी के रहवासियों के निकलने वाले आम रास्ते से चार वार्ड के लोग शमशान घाट मृतको के दाह संस्कार के लिए निकलते हैं, लेकिन इस सड़क को अवैध कालोनाइजर ने गड्ढे खुदवा दिए थे. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गड्ढे खोदे जाने से रास्ते में कीचड़ भी जमा होने लगा था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार शैलेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया. तहसीलदार की माने तो ये आम रास्ता है जिसे गैर कानूनी तौर पर अवरुद्ध किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

सतना। शहर के राजेंद्र नगर वार्ड में अवैध रुप से सार्वजनिक रास्ता बंद किए जाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इस रास्ते को बहाल करवाया है. रास्ता बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर

शहर के कृष्णा बिहार, निशांत बिहार और होंम सिटी के रहवासियों के निकलने वाले आम रास्ते से चार वार्ड के लोग शमशान घाट मृतको के दाह संस्कार के लिए निकलते हैं, लेकिन इस सड़क को अवैध कालोनाइजर ने गड्ढे खुदवा दिए थे. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. गड्ढे खोदे जाने से रास्ते में कीचड़ भी जमा होने लगा था.

मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार शैलेंद्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया. तहसीलदार की माने तो ये आम रास्ता है जिसे गैर कानूनी तौर पर अवरुद्ध किया गया था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर --
सतना जिले में भूमि कारोबारियों की मनमानी का दंश झेल रहे आम जन मानस को आज राहत मिली.etv भारत द्वारा मामला संज्ञान में लाने के बाद आखिरकार जिला प्रशासन हरकत में आया और आम जन मानस की भावनाओ का मान रखते हुए स्वयं आम रास्ते को बहाल कराया.जिला प्रशासन ने माना कि गैर कानूनी तरीके से आम रास्ता अबरुद्ध किया गया था ।शहर के कृष्णा विहार कालोनी के साथ साथ तीन वार्डो के लोगो का समशान जाने का रास्ता अब बहाल हो चुका ।

Body:Vo --
ये तस्वीर है सतना के बार्ड नम्बर 27 राजेन्द्र नगर की हैं. दरअसल यह रास्ता कृष्णा बिहार,निशांत बिहार और होंम सिटी के रहवासियों के निकलने का आम रास्ता है. इसी आम रास्ते से वार्ड नंबर 26,27,28,29 चार वार्ड के लोग शमशान घाट मृतको के दाह संस्कार के लिए निकलते है. मगर ये तस्वीर देखिए शव को कंधे में लेकर चल रहे लोग कीचड़ से निकल रहे और अबैध कालोनाइजर द्वारा सड़क में खोदी गई खाई में गिर रहे. ये समस्या पिछले दो माह से थी.Etv भारत द्वारा जब मामले को संज्ञान में लाया गया.जिसके बाद जिला कलेक्टर ने मामले में संजान लिया और तहसीलदार को मौके में जाकर समस्या के निदान के आदेश दिये.तहसीलदार दलबल के साथ पहुचे और आम रास्ते को बहाल कराया. दरअसल यहां संदीप सिंह और दीपक सुक्ला नाम के कालोनाइजर ने अवाशीय प्लाट बेचे और प्लाट बिकने के बाद आम रास्ता की सड़क खोद कर चंपत हो गए पिछले दो माह से लोगो का परेशान थे. तहसीलदार की माने तो ये आम रास्ता है जिसे गैर कानूनी तौर पर अवरुद्ध किया गया था. पूरे मामले की जांच होगी और कानूनी कार्यवाही भी होगी ।

Conclusion:Byte --
शैलेन्द्र शर्मा -- नायब तहसीलदार सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.