ETV Bharat / state

सतना जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे, चार लोगों की मौत - जैतवारा थाना क्षेत्र

सतना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगभग रोजाना ही बड़े वाहनों की टक्कर से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

ROAD ACCIDENT
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 10:25 AM IST

सतना। सतना जिले में तेज रफ्तार के चलते दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. घटना देर रात की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इनमे एक मृतक की पहचान हो गई है जबकि तीन की शिनाख्त की जा रही है.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
पहली घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र नेशनल हाइव- 30 की है. ग्राम मोहारी कटरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक अमरपाटन से रीवा की ओर जा रही थी. इस बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृतक रामपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं.

हादसे में एक युवक की मौत

दूसरी घटना जिले जैतवारा थाना क्षेत्र लगना नदी के पास की है. जहां नत्थू कुशवाहा निवासी कंचनपुर ग्राम कोठी अपने निजी काम से जैतवारा गया हुआ था. वहीं देर रात नत्थू जैतवारा से वापस अपने घर कंचनपुर आ रहा था. इसी बीच लगना नदी के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सतना। सतना जिले में तेज रफ्तार के चलते दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. घटना देर रात की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इनमे एक मृतक की पहचान हो गई है जबकि तीन की शिनाख्त की जा रही है.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
पहली घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र नेशनल हाइव- 30 की है. ग्राम मोहारी कटरा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक पर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक अमरपाटन से रीवा की ओर जा रही थी. इस बीच अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृतक रामपुर थाना क्षेत्र सेमरिया ग्राम के निवासी बताए जा रहे हैं.

हादसे में एक युवक की मौत

दूसरी घटना जिले जैतवारा थाना क्षेत्र लगना नदी के पास की है. जहां नत्थू कुशवाहा निवासी कंचनपुर ग्राम कोठी अपने निजी काम से जैतवारा गया हुआ था. वहीं देर रात नत्थू जैतवारा से वापस अपने घर कंचनपुर आ रहा था. इसी बीच लगना नदी के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.