ETV Bharat / state

सतना में 10 रुपये में खुलेआम बिक रहा है जहर, कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों का खतरा - satnanews

सतना में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है. पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं.

10 रुपये में बिक रहा है जहर
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:40 AM IST

सतना। अगर आप गर्मियों में मैंगो शेक पीकर अपना गला तर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. जो मैंगो शेक आपको गर्मी से राहत दिला रहा है. वह आपके लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के लिए घातक हो सकता है. सतना शहर में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है.

10 रुपये में बिक रहा है जहर


इन दिनों गर्मी के समय में मौसम के तेवर सितम ढा रहे हैं और पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. लोग सूखते हलक तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इस मांग को देखते हुए पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. सतना शहर में इन दिनों 10 रुपये गिलास मैंगो शेक के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अथवा खाद्य विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने चल रही है.

80 रुपए के एक किलो आम से दस गिलास मैंगो शेक निकाला जाता है. जबकि 1 किलो आम में चार गिलास मैंगो शेक निकलता है. शहर भर में 10 रुपये के मैंगो शेक में केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा है. जो खुले तौर पर इसका सेवन करने वाले लोगों के लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को दावत दे रहा है. गर्मी के मौसम में जगह-जगह खुलने वाली इन दुकानों से 10 रुपये के नाम पर खतरनाक बीमारियों का खतरा है.

सतना। अगर आप गर्मियों में मैंगो शेक पीकर अपना गला तर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. जो मैंगो शेक आपको गर्मी से राहत दिला रहा है. वह आपके लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के लिए घातक हो सकता है. सतना शहर में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है.

10 रुपये में बिक रहा है जहर


इन दिनों गर्मी के समय में मौसम के तेवर सितम ढा रहे हैं और पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. लोग सूखते हलक तर करने के लिए शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इस मांग को देखते हुए पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं. सतना शहर में इन दिनों 10 रुपये गिलास मैंगो शेक के नाम पर जहर बेचा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग अथवा खाद्य विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने चल रही है.

80 रुपए के एक किलो आम से दस गिलास मैंगो शेक निकाला जाता है. जबकि 1 किलो आम में चार गिलास मैंगो शेक निकलता है. शहर भर में 10 रुपये के मैंगो शेक में केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा है. जो खुले तौर पर इसका सेवन करने वाले लोगों के लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को दावत दे रहा है. गर्मी के मौसम में जगह-जगह खुलने वाली इन दुकानों से 10 रुपये के नाम पर खतरनाक बीमारियों का खतरा है.

Intro:एंकर इंट्रो --
अगर आप गर्मियों में मैंगो शेक पी कर अपना गला तर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं । जो मैंगो शेक आपको गर्मी से राहत दिला रहा है ।वह आपके लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के लिए घातक हो सकता है । सतना शहर में इन दिनों हर चौराहे में गर्मी के मौसम में 10 रुपये गिलास में मैंगो शेक के नाम पर जहर बिक रहा है । इसके लिए प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ।


Body:Vo 1--
इन दिनों गर्मी के समय में मौसम के तेवर सितम ढा रहे हैं और पारा 45 डिग्री के आसपास चल रहा है ।लोग सूखते हलक तर करने के लिए शीतल पेयो का सहारा ले रहे हैं । लेकिन इस मांग को देखते हुए पेय पदार्थों का मिलावट का कारोबार करने वाले सक्रिय हो गए हैं । सतना शहर मैं इन दिनों गली गली, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर, फुटपाथी दुकानें हो या फिर चुस्की और अन्य खुले शीतल पेय पदार्थ की दुकानों में सभी लोग पल भर की ताजगी के लिए इसका सेवन करते हैं ।मगर उनके साथ ही मिलती है बीमारियों की सौगात ।सतना शहर में इन दिनों 10 रुपये गिलास मैंगो शेक के नाम पर जहर बेचा जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग अथवा खाद्य विभाग के अधिकारियों की आंखों के सामने चल रही है इन शीतल पेय पदार्थों की दुकानों को नजरअंदाज कर रहे हैं अफसर आखिर कब तक जागेंगे । इन अधिकारियों को केवल त्योहारों पर ही लोगो के स्वास्थ्य की चिंता होती और अपना कर्तव्य याद आता है । 80 रुपए के एक किलो आम से दस गिलास मैंगो शेक निकाला जाता है । जबकि 1 किलो आम में चार गिलास मैंगो से निकलता है ।लेकिन शहर भर में 10रुपये के मैंगो शेक में केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा है । जो खुले तौर पर इसका सेवन करने वाले लोगों के लिए कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों को दावत दे रहा है ।विभाग की हीलाहवाली और आमजन का सेहत के प्रति जागरूक ना रहना गंभीर बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है। गर्मी के मौसम में जगह-जगह खुलने वाली इन दुकानों से ₹10 के नाम पर फेफड़े एनिमेनिया अपच जैसी बीमारियों का खतरा है । यह पेय पदार्थ कुछ समय के लिए स्वादिष्ट लगता है लेकिन पेट में जाने के बाद कई तरह बीमारियों को जन्म देता है जिससे यह आत और डाइजेशन सिस्टम खराब कर देता है । इसके लिए लोगों का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है । लोग शहर में बिक रहे पेय पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें ताकि बड़ी से बड़ी बीमारियों से लोग बच सकते हैं ।


Conclusion:byte ----
विजय आरेख -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.