सतना। जिले में इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. इस पर सतना पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. पुलिस ने बिना पुष्टि के खबर पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई भ्रामक खबरों के कारण कई बार लोग दहशत में आ जाते हैं. इस वजह से पुलिस-प्रशासन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.