सतना। जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ी सहित काफिले पर पथराव की घटना हुई है. घटना देर बुधवार देर रात मझगवा थाना क्षेत्र के मिचकुरिन ग्राम के पास की है. उपद्रवी ने चुनाव प्रचार प्रसार से वापस लौट रहे विधायक के काफिले पर पथराव कर हमला कर दिया. इस घटना में निवर्तमान विधायक सहित तीन कार हुई छतिग्रस्त हो गईं. जबकि कुछ कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामले में आगे की जांच जारी है.
विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के काफिले पर हमला: जानकारी के अनुसार, सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक नीलांशु चतुर्वेदी की स्कोर्पियो कार सहित उनके समर्थकों की गाड़ियों पर हमला कर दिया. विधायक कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे. तभी मिचकुरिन ग्राम के पास अचानक उपाद्रवी लोगों ने हमला कर पथराव किया. इस घटना ने 3 गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं और कई समर्थकों को भी चोटें आई हैं. मामले की सूचना मझगवां थाना पुलिस को दी गई.
ट्रक चालक ने फेंके थे पत्थर: सूचना मिलते ही मौके पर मझगवां टीआई आदित्य नारायण धुर्वे सहित पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले के वाहनों पर पथराव करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में ट्रक चालक ने पथराव किया था. वाहनों पर पथराव के बाद आोरी जंगल में छुप गया था. आरोपी की पहचान बरेली जिला रायसेन निवासी संदीप चौधरी (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: संदीप अपने ट्रक क्रमांक यूपी 83 बी टी 7069 से इलाहाबाद से पाइप खालीकर वापस बरेली जा रहा था. जो मझगवा अंतर्गत मिचकुरीन के पास शराब के नशे में होकर आने जाने वाहनों पर पत्थर फेंक रहा था. एक गाड़ी सड़क के नीचे उतर जाने व भीड़ के द्वारा पीटे जाने के डर से आरोपी जंगल में छिप गया था. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गुई है.