सतना। नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस का आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया था. मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है, जिसकी जिम्मेदारी एसडीओपी हिमाली सोनी को दी गई है.
पुलिस ने इसके अवैध फार्महाउस को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था, इसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने आरोपी के घर में अवैध फार्महाउस को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस चस्पा की थी. मंगलवार को नगर निगम के अधिकारियों ने फार्महाउस का मुआयना कर उसे दोबारा सील कर दिया.
मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपी की कई बेनामी संपत्ति है, इसमें भोपाल में कुछ संपत्ती की जानकारी मिली है, इसके अलावा पुलिस उसकी बैंक लॉकर आदि की भी जांच कर रही हैं. इसके अलावा पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिलाओं की जांच को लेकर मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी को जांच अधिकारी बनाया गया है. बता दें हिमाली सोनी भोपाल में प्यारे मियां केस की जांच अधिकारी रह चुकी हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो अलग-अलग नामों से पैनकार्ड भी बनवाया था. इसके अलावा उसके पास से कई ब्लैंक चैक और तीन नामों से दस्तावेज मिले हैं. पुलिस की जांच में कई बड़े नेताओं के ब्लैक लेटरपैड भी आरोपी के पास से मिले हैं. सिकंदर खान के फार्म हाउस की अवैध निर्माण की भी जानकारी मिली है.
क्या है मामला
आरोपी सिकंदर पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को सोशल साइट पर दोस्त बनाकर पहले उन्हें फंसाता था, फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सिंधी कैंप में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अतीक मंसूरी के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था.