ETV Bharat / state

3 KG Gold की लूट, 4 KG बरामद, अब former minister के भाई की संपत्ति खंगाल रही पुलिस - former minister

सतना में बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री (Former minister) के भाई और नामी खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस पर हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. लेकिन इस खुलासे के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं, आरोपियों के पास से चार किलो सोना (4kg Gold) बरामद हुआ है. जबकि (3kg Gold) की शिकायत की थी, अब पुलिस मंत्री के भाई के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

3 KG Gold looted, 4 KG recovered
3 KG Gold की लूट, 4 KG बरामद
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:19 AM IST

सतना। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बृजेंद्र नाथ (Former Minister Brijendra Nath Pathak) के भाई और सतना जिले के नामी खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है, यह फार्म हाउस बाबूपुर चौकी अंतर्गत शिवपुरवा के मगरेह गांव के वीरान इलाके में है. इस फार्म हाउस में बीते 24 मार्च 2021 की दरमियानी रात तीन करोड़ नकद और 3 किलो सोना की लूट की गई थी, इस मामले में नौकर ही करोड़ों की लूट का आरोपी निकला है, नौकर को नौकरी से निकाला गया, तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने मामले पर नौकर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, वहीं इस मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी, पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 करोड़ 25 लाख नगद और 3 किलो सोना सहित पांच वाहन बरामद किए हैं और पूरे मामले का खुलासा रीवा रेंज आईजी उमेश जोगा ने किया.

धर्मवीर सिंह, एसपी

तीन करोड़ की नकदी और तीन किलो सोने की लूट

इस पूरे मामले पर अब नया मोड़ सामने आया है, दरअसल जितने की लूट हुई, उससे कही ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने आरोपियों से बरामद की है, जिसमें सतना के नामी खनिज करोबारी श्रवण पाठक राज खुलकर सामने आ रहे हैं, खनिज करोबारी ने तीन करोड़ की नकदी और तीन किलो सोने की लूट लिखाई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक चार किलो सोना बरामद किया है, इस घटना के 2 और आरोपी को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी विटोली माझी नाम की महिला पल्लू वासुदेवा गिरफ्तार किया, जो कटनी जिले के इंदवार निवासी है, दोनों आरोपी लूट कांड के मुख्य अभियुक्त जो जेल में हैं, उनके रिश्तेदार हैं, इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक किलो सोना और सात लाख की नकदी बरामद की है, जबकि 4 साथी पुर्व में गिरफ्तार हो चुके और जेल में हैं, उनके कब्जे से तीन किलो सोने की सिल्ली और दो करोड़ पच्चीस लाख की नगदी पहले ही बरामद हो चुकी जबकि फरयादी ने तीन किलो सोने की सिल्ली लूटने की शिकायत की थी, अब खनिज करोबारी का राज खुल चुका, पहले भी आशंका थी कि लूट की रकम बहुत ज्यादा है, ये रकम इनकम टैक्स से छुपाने बिना सुरक्षा के बीरान फार्म हाउस में छुपाई गई थी, पुलिस की विवेचना अभी भी जारी है, पुलिस अब इस मामले इनकम टैक्स को भी पत्र लिखकर फरियादी की जांच कराने की बात कह रही, पुलिस की मानें तो फरियादी इनकम टैक्स से बचने के लिए लूट की राशि कम बताई.

बैंक के रिटायर्ड एजीएम के घर CBI का छापा, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

नौकर ने कैसे दिया पूरी वारदात को अंजाम ?

श्रवण पाठक के फार्म हाउस में बीते दिनों सुरेश केवट नाम का एक नौकर वहां पर काम करता था, जिसे मालिक द्वारा फार्म हाउस से निकाल दिया गया, इस बात से गुस्साए नौकर सुरेश केवट ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 24 मार्च की दरमियानी रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, सुरेश केवट ने अपने तीन अन्य साथी अजय दहिया, सुरेश उर्फ राजा दहिया और लूदा वासुदेवा, तीनों मिलकर नौकरी से निकाले गए मालिक श्रवण पाठक के फार्म हाउस डकैती की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सुरेश केवट और उसके साथियों ने फार्म हाउस में काम कर रहे चौकीदार को पहले बंधक बनाया और उसके साथ जमकर मारपीट की मारपीट करने के बाद चौकीदार को हाथ पैर बांधकर खेत में ले जाकर फेंक दिया और फार्म हाउस में रखें 3 करोड़ नकदी और 3 किलो सोना लेकर रफूचक्कर हो गए, जैसे ही मामले की सूचना फार्म हाउस मालिक को लगी तो उसके होश उड़ गए.

सतना। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बृजेंद्र नाथ (Former Minister Brijendra Nath Pathak) के भाई और सतना जिले के नामी खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है, यह फार्म हाउस बाबूपुर चौकी अंतर्गत शिवपुरवा के मगरेह गांव के वीरान इलाके में है. इस फार्म हाउस में बीते 24 मार्च 2021 की दरमियानी रात तीन करोड़ नकद और 3 किलो सोना की लूट की गई थी, इस मामले में नौकर ही करोड़ों की लूट का आरोपी निकला है, नौकर को नौकरी से निकाला गया, तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने मामले पर नौकर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुका है, वहीं इस मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी, पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 करोड़ 25 लाख नगद और 3 किलो सोना सहित पांच वाहन बरामद किए हैं और पूरे मामले का खुलासा रीवा रेंज आईजी उमेश जोगा ने किया.

धर्मवीर सिंह, एसपी

तीन करोड़ की नकदी और तीन किलो सोने की लूट

इस पूरे मामले पर अब नया मोड़ सामने आया है, दरअसल जितने की लूट हुई, उससे कही ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने आरोपियों से बरामद की है, जिसमें सतना के नामी खनिज करोबारी श्रवण पाठक राज खुलकर सामने आ रहे हैं, खनिज करोबारी ने तीन करोड़ की नकदी और तीन किलो सोने की लूट लिखाई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक चार किलो सोना बरामद किया है, इस घटना के 2 और आरोपी को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी विटोली माझी नाम की महिला पल्लू वासुदेवा गिरफ्तार किया, जो कटनी जिले के इंदवार निवासी है, दोनों आरोपी लूट कांड के मुख्य अभियुक्त जो जेल में हैं, उनके रिश्तेदार हैं, इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक किलो सोना और सात लाख की नकदी बरामद की है, जबकि 4 साथी पुर्व में गिरफ्तार हो चुके और जेल में हैं, उनके कब्जे से तीन किलो सोने की सिल्ली और दो करोड़ पच्चीस लाख की नगदी पहले ही बरामद हो चुकी जबकि फरयादी ने तीन किलो सोने की सिल्ली लूटने की शिकायत की थी, अब खनिज करोबारी का राज खुल चुका, पहले भी आशंका थी कि लूट की रकम बहुत ज्यादा है, ये रकम इनकम टैक्स से छुपाने बिना सुरक्षा के बीरान फार्म हाउस में छुपाई गई थी, पुलिस की विवेचना अभी भी जारी है, पुलिस अब इस मामले इनकम टैक्स को भी पत्र लिखकर फरियादी की जांच कराने की बात कह रही, पुलिस की मानें तो फरियादी इनकम टैक्स से बचने के लिए लूट की राशि कम बताई.

बैंक के रिटायर्ड एजीएम के घर CBI का छापा, करोड़ों की संपत्ति का हुआ खुलासा

नौकर ने कैसे दिया पूरी वारदात को अंजाम ?

श्रवण पाठक के फार्म हाउस में बीते दिनों सुरेश केवट नाम का एक नौकर वहां पर काम करता था, जिसे मालिक द्वारा फार्म हाउस से निकाल दिया गया, इस बात से गुस्साए नौकर सुरेश केवट ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 24 मार्च की दरमियानी रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया, सुरेश केवट ने अपने तीन अन्य साथी अजय दहिया, सुरेश उर्फ राजा दहिया और लूदा वासुदेवा, तीनों मिलकर नौकरी से निकाले गए मालिक श्रवण पाठक के फार्म हाउस डकैती की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सुरेश केवट और उसके साथियों ने फार्म हाउस में काम कर रहे चौकीदार को पहले बंधक बनाया और उसके साथ जमकर मारपीट की मारपीट करने के बाद चौकीदार को हाथ पैर बांधकर खेत में ले जाकर फेंक दिया और फार्म हाउस में रखें 3 करोड़ नकदी और 3 किलो सोना लेकर रफूचक्कर हो गए, जैसे ही मामले की सूचना फार्म हाउस मालिक को लगी तो उसके होश उड़ गए.

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.