सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. दरअसल पिछले माह एक ढाबा संचालक की एक व्यक्ति ने पैसे के लेनदेन के चलते उसकी हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में 26 सितंबर को शिवभान नट की हत्या करके उसके शव को आरोपी ने एक नाले में फेंक दिया गया था, मृतक शिवभान नट किराए की जगह पर ढाबा संचालन का काम करता था, मृतक का ढाबे के मालिक से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी वजह से मृतक के ऊपर गुस्साए मालिक पंकज पटेल ने अपने दो साथी मनोज पटेल और छोटेलाल पटेल के साथ मिलकर ढाबा संचालक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी, और हत्या का साक्ष छुपाने के लिए उसके शव को नाले में फेंक दिया था.फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके पूरे मामले की जांच कर रही है.