सतना। पुलिस ने शहर में हुई तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये तीन चोरों को पकड़ा है. जिनमे से एक अंतराज्यीय चोर गिरोह का आरोपी बताया जा रहा है. जो शहर की एटीएम मशीनों से पैसों की चोरी करने में माहिर था. पुलिस को इस मामले में लगातार शिकायतें मिल रही थी.
जिले में लगातार एटीएम बदलने और बैंक खातों की रकम निकालकर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने पंकज यादव नाम के आरोपी को पकड़ा है जो उत्तरप्रदेश जौनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस आरोपी ने सतना, चित्रकूट,अमरपाटन, मैहर, उचेहरा में धोखधड़ी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है. जबकि पहले इसने इलाहाबाद, वाराणसी और सोनभद्र में भी वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 9 लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए हैं.
दूसरी घटना जिले के कोटार थाना क्षेत्र की है, जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी नाबालिक बताया जा रहा है. इन दोनों आरोपियों ने कोटार में एक मोबाइल शॉप से 1 लाख 5 हजार रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है. वही पुलिस अभी कुछ आरोपियों की तालाश में जुटी है.