सतना। जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां डीजल चोरी के संदेह में एक युवक की रस्सियों से बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटने के बाद से मृतक के परिजन में काफी रोष देखा जा रहा है. वहीं मामले में सतना एसपी ने ज्यूडीशियल जांच के भी निर्देश दे दिए हैं. मृतक का नाम जितेंद्र केवट बताया जा रहा है, जो सतना के कृपालपुर का रहने वाला था.
डीजल चोरी के शक में हत्या
जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र केवट पल्लेदारी का काम करता था. देर रात जितेंद्र को रामपुर के मनकहरी ग्राम के पास ट्रक चालकों ने पकड़ लिया और डीजल चोरी के संदेह में उसके हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी. जिसे देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, और युवक को घायल अवस्था में रामपुर स्वास्थ्य केंद्र ले गई. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सतना जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन कर रहे सख्त कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक का पोस्टमॉर्टम होने से रोक दिया. सभी ने घटना पर नाराजगी जताई. परिजन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर सख्ती से कार्रवाई हो.
'देर रात एक युवक की डीजल चोरी के संदेह में पब्लिक ने पिटाई कर दी. युवक को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई. इस मामले पर हमने ज्यूडीशियल जांच के निर्देश दे दिए हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.' - धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक