सतना। जिले के एक जवान का श्रीनगर में आकस्मिक निधन हुआ. जवान का नाम विनय सिंह है, वह श्रीनगर की नवी राष्ट्रीय राइफल मे तैनात थे. अब उनका पार्थिव शरीर बुधवार को सतना के गृहग्राम पहुंचेगा. इसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
ड्यूटी के दौरान हुआ निधन: मध्य प्रदेश सतना जिले के शहीदों के गांव के नाम से फेमस चूंद गांव के रहने वाले विनय सिंह का श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से जवान का निधन हुआ है. जानकारी के मुताबिक विनय सिंह चूंद गांव के रहने वाले रिटायर्ड सूबेदार विमल सिंह के बेटे हैं, विमल सिंह चार भाई हैं और सभी सेवा के जवान रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें... |
विनय सिंह की उम्र 31 साल के है, विनय सिंह दो भाई और एक बहन हैं. वह अपने घर में सबसे बड़े थे, उनके छोटे भाई का नाम विवेक सिंह है और बहन का नाम दीपिका सिंह है. विनय सिंह चंद गांव के सरस्वती स्कूल के पास के निवासी हैं. साल 2010 में उन्होंने आर्मी ज्वाइन की थी. उन्होंने अपनी संपूर्ण शिक्षा दीक्षा सरस्वती स्कूल से ही पास की है. स्थानीय लोगों और परिजनों की मानें तो विनय के अंदर शुरू से ही अपने पिता और चाचा को देखकर सेवा में जाने की इच्छाएं थीं. अपनी कड़ी मेहनत लगन के बाद वह सेवा में भर्ती हो गया. वर्तमान में वह श्रीनगर के नवमी राष्ट्रीय राइफल बटालियन में पदस्थ थे. आज यह जानकारी प्राप्त हुई की उनका अज्ञात कर्म के चलते आकस्मिक निधन हो गया है.
विनय सिंह का गांव पूरे देशभर में शहीदों के नाम से जाना पहचाना जाता है. जैसे ही उनके निधन की बात परिजनों को प्राप्त हुई तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अब कल बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके ग्रह ग्राम चूर्ण सरस्वती स्कूल के पास पहुंचेगा. जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.